Bihar Krishi Input Anudan Yojana Apply 2020-2021: बिहार में बाढ़ के कारण प्रभावित फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन सुरु हो गया है.
यदि आप किसान है तो यह योजना आपके लिए लाभदायक हो सकती है. अतः सभी किसान भाइयो को सूचित करे की जीतनी जल्द हो सके कृषि इनपुट अनुदान योजना (2020-21) के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर दे.
बिहार राज्य में अत्यधिक वर्षा होने के कारण खरीफ फसल की उपज इस वर्ष काफी कम हुई है. बाढ़ और ओलावृष्टि के चलते कईयों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गई.
किसान भाइयो के लिए यह काफी दुःखदाई है. बिहार सरकार ने इसी दुःख को कम करने के लिए इस कृषि इनपुट अनुदान योजना की सुरुआत की है.
Table of Contents
Bihar Krishi Input Anudan Yojana Apply 2020-21
योजना का नाम | कृषि इनपुट अनुदान योजना |
आवेदन सुरु होने की तिथि | 02.12.2020 |
आवेदन अंतिम तिथि | 17.12.2020 |
विभाग का नाम | कृषि विभाग |
ऑफिसियल वेबसाइट | DBTAgriculture.bihar.gov.in |
अप्लाई ऑनलाइन | Click Here |
ऑफिसियल नोटिफिकेशन | Click Here |
हेल्पलाइन नंबर | 18001801551 |
Email ID | [email protected] |
कृषि इनपुट अनुदान हेतु स्वीकृत जिलो की सूचि
Bihar Krishi Input Anudan Yojana Apply: बिहार राज्य के 17 जिलो एवं उनके 206 प्रखण्डो को इस योजना का लाभ मिलेगा. कृषि विभाग के द्वारा जारी एक नोटिस में यह साफ-साफ बताया गया है की 17 जिलों में प्रतिवेदित 206 प्रभावित प्रखंडों के 3251 पंचायतों को कृषि इनपुट अनुदान योजना का लाभ मिलेगा.

इन जिलो के किसान भाइयों को मिलेगा अनुदान
क्रम संख्या | प्रभावित जिला |
1 | मधेपुरा |
2 | पूर्वी चंपारण |
3 | भागलपुर |
4 | खगड़िया |
5 | मधुबनी |
6 | सहरसा |
7 | मुजफ्फरपुर |
8 | समस्तीपुर |
9 | बेगूसराय |
10 | शिवहर |
11 | पश्चिमी चंपारण |
12 | सिवान |
13 | सारण |
14 | दरभंगा |
15 | वैशाली |
16 | सीतामढ़ी |
17 | गोपालगंज |
ऊपर के 17 प्रभावित जिलो में 206 प्रखंड सामिल है और सभी प्रखंडो में कुल 3251 पंचायत है. यदि आप जानना चाहते है की आपके प्रखंड या पंचायत का नाम बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2020-2021 के लिस्ट में है या नहीं. तो इसे चेक करने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक कीजिये.पंचायतो की सूचि देखे
Documents for Bihar Krishi Input Anudan Yojana Apply
- किसान पंजीकरण संख्या
- मोबाइल नंबर
- एलपीसी या जमीन का रशीद
- स्वघोषणा पत्र – Download
- अगल-बगल के दो किसान का नाम
बिहार कृषि इनपुट अनुदान आवेदन कैसे करे Quick Process
स्टेप 1. DBT Agriculture Bihar की साईट पर जाइए और कृषि इनपुट अनुदान योजना (2020-21) > आवेदन करे पर क्लिक क्लिक कीजिये.
स्टेप 2. अपना किसान पंजीकरण संख्या डालकर सर्च कीजिये.
स्टेप 3. आगे इनपुट अनुदान फॉर्म में सभी जानकारी सही-सही भरिये. जैसे किसान का प्रकार एवं भूमि विवरण, खेती करने योग्य भूमि का विवरण इत्यादि.
स्टेप 4. अब Get OTP पर क्लिक कीजिये और OTP वेरीफाई कीजिये.
स्टेप 5. अंत में अपना डॉक्यूमेंट अपलोड कीजिये और आवेदन रिसिप्ट का प्रिंटआउट या स्क्रीनशॉट ले लीजिये.
किसान भाइयों के लिए अन्य योजनाएँ
योजना का नाम | पढने के लिए |
PM किसान पेमेंट स्टेटस चेक | Click Here |
बिहार राज्य फसल सहायता योजना | Click Here |
PM किसान मानधन योजना अप्लाई | Click Here |
बिहार बीज अनुदान योजना | Click Here |
Bihar Krishi Input Anudan Apply Step by Step
स्टेप 1. सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके कृषि विभाग, बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है. Click Hereकृषि विभाग बिहार सरकार
स्टेप 2. निचे आपको कृषि इनपुट अनुदान योजना (2020-21)का एक सेक्शन मिलेगा जिसमे आपकोआवेदन करे पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 3. अब आपके सामने खरीफ मौसम मे बाढ़ के कारण प्रभावित फसलों के लिए अनुदान आवेदन पेज खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपसे किसान पंजीकरण संख्या पूछा जाएगा. आपको 13 अंको का किसान रजिस्ट्रेशन संख्या डालकर Search बटन पर क्लिक करना है.

नोट: यदि आपके पास पंजीकरण संख्या नहीं है या तो आप इन आर्टिकल को पढ़ कर किसान पंजीकरण संख्या प्राप्त कर सकते है.
स्टेप 4. सर्च करते ही आपके सामने किसान की सभी जानकारी आ जाएगी जो आपने रजिस्ट्रेशन करते समय दिया था. जैसे: नाम, पिताजी का नाम, जन्म तिथि, आधार एवं मोबाइल नंबर, एड्रेस, बैंक अकाउंट डिटेल्स इत्यादि सब कुछ.
स्टेप 5. आपको निचे स्क्रॉल करना है और किसान का प्रकार एवं भूमि विवरण में सभी जानकारी सही- सही भरना है. जैसे: खेती करने योग्य कुल जमीन मे कुल रकवा, किसान का प्रकार में स्वयं या वास्तविक खेतिहर और क्षति का कारण में बाढ़/अतिवृष्टि.

स्टेप 6. आगे आपको खेती करने योग्य भूमि का विवरण सही-सही देना है. जिसमे आपको फसल का नाम, जमीन का प्रकार, थाना नंबर, खाता नंबर, खेसरा नंबर, लगाये गए फसल का भूमि का कुल रकवा, क्षति भूमि का रकवा (डिसमिल में) और अपने आसपास के दो किसान का नाम नाम भरना है.

स्टेप 7. आगे आपको शपथ पत्र में बने तीनो बॉक्स में टिक करना है और कैप्चा भर कर Get OTP बटन पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP आएगा. आपको ओ टी पी डालकर Validate & Apply बटन पर क्लिक करना है.

स्टेप 8. आगे आपसे डॉक्यूमेंट डी अपलोड करने को कहा जायेगा. यदि खुद के जमीन पर खेती करते है और आपने किसान के प्रकार में स्वयं सेलेक्ट किया है तो आपको डॉक्यूमेंट के रुप में सिर्फ LPC या जमीन का रशीद अपलोड करना है और Submit करना है.

स्टेप 9. सबमिट करने के बाद जो रिसिप्ट निकलेगा उसका प्रिंटआउट या स्क्रीनशॉट ले लेना है और उसको अपने किसान सलाहकार के पास जमा कर देना है. आवेदन करने के बाद आपका एप्लीकेशन सत्यापन के लिए आगे भेज दिया जाएगा और जाँच होने के बाद आपके खाते में अनुदान की राशी आ जाएगी.

तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की सहायता से बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और अनुदान की राशी अपने खाते में प्राप्त कर सकते है.
कृषि इनपुट अनुदान योजना बिहार से संबंधित सवाल-जवाब
Q1. बिहार कृषि इनपुट अनुदान के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
Ans: बिहार राज्य के वैसे किसान जिनका पंजीकरण DBT पोर्टल पर हो चूका है वो कृषि इनपुट अनुदान के लिए आवेदन कर सकते है.
Q2. कृषि इनपुट अनुदान का पैसा कब तक खाते में आएगा?
Ans: आवेदन का सत्यापन के बाद 1-2 महीने के भीतर कृषि इनपुट अनुदान का पैसा मार्च तक आपके खाते में आ जायेगा.
03. स्वयं (भु-धारी) किसान एवं वास्तविक खेतिहर किसान में क्या अंतर है?
Ans: स्वयं भू धरी का मतलब है वैसा किसान जो अपने जमीन पर खेती करता हो और वास्तविक खेतिहर किसान का मतलब है वैसा किसान जो किसी दुसरे के जमीन पर खेती करता हो अर्थात बटैया जमीन ले कर खेती करता हो.
अब आपकी बारी शेयर कीजिये
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “Bihar Krishi Input Anudan Yojana Apply” आपको पसंद आया होगा. यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Whatsapp और Facebook जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
आपका कीमती समय निकाल कर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना
अभी तक आपने जाना Bihar Krishi Input Anudan Yojana Apply, बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना, How to Apply for Bihar Krishi Input Anudan Yojana Apply कैसे करे.
यदि आपका इसके इसके अलावा आपका कोई सवाल या सुझाव हो कृषि इनपुट अनुदान से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर जरुर बताइए. मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे काम करूँगा. धन्यवाद !