क्या आप भी अपने माकन, दुकान या बिजनेस के लिए बिहार में नया बिजली कनेक्शन लेना चाहते है तो यह आर्टिकल Bihar Bijli Connection Online Apply आप ही के लिए है.
इस आर्टिकल में आप स्टेप बाई स्टेप जानेंगे की बिहार में नया बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? और इसके लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे?

नया बिजली कनेक्शन आवेदन आप दो तरीको से कर सकते है. पहला ऑफिसियल वेबसाइट SBPDCL & NBPDCL के माध्यम से और दूसरा SUVIDHA App के माध्यम से.
Table of Contents
Bihar Bijli Connection Online Apply
आर्टिकल | Bihar New Electricity Connection Apply |
विभाग का नाम | विधुत विभाग बिहार सरकार |
लाभार्थी | बिहार राज्य के लोग |
ऑफिसियल वेबसाइट | nbpdcl.co.in & sbpdcl.co.in |
हेल्पलाइन नंबर | 1912 |
Documents for New Electricity Connection Bihar
नया इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास निन्लिखित डॉक्यूमेंट होना चाहिए.
- फोटो
- आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/राशन कार्ड/गैसे कनेक्शन कार्ड
- जमीन का रशीद
- मोबाइल नंबर & ईमेल आईडी
Bihar Bijli Connection Online Apply | Quick Process
स्टेप #1. अपने मोबाइल में SUVIDHA App इनस्टॉल कीजिये या NBPDCL or SBPDCL की वेबसाइट पर जाइए.
स्टेप #2. आगे आपको Apply New Connection पर क्लिक करके अपना जिला सेलेक्ट कर मोबाइल नंबर इंटर करना है.
स्टेप #3. अब आपको OTP वेरीफाई करने के बाद अपना डिटेल्स भरना है जैसे नाम, एड्रेस, कनेक्शन डिटेल्स इत्यादि.
स्टेप #4. फिर आपको डॉक्यूमेंट अपलोड कारन है जैसे- फोटो, आधार कार्ड और जमीन का रशीद.
स्टेप #5. अंत में आपको 11 अंको का New Electricity Connection Request Number मिल जायेगा जिसकी मदद से आप नया बिजली कनेक्शन ले पाएंगे.
यदि आपको अभी भी कन्फ्यूजन है और आपसे आवेदन नहीं हो पा रहा है, तो निचे स्टेप बाई स्टेप गाइड पढ़िए. आपका काम जरुर हो जायेगा.
सभी राज्य के बिजली बिल के बारे में जानने के लिए :- क्लिक करे
NBPDCL & SBPDCL वेबसाइट से नया Bihar Bijli Connection Online Apply कैसे करे?
स्टेप #1. सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके NBPDCL या SBPDCL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जान है.NBPDCLSBPDCL
स्टेप #2. अब आपको New Connection> New Service Connection पर क्लिक करना है.
उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डाल कर अपना जिला सेलेक्ट करना है फिर Generate OTP पर क्लिक करना है.

स्टेप #3. सबसे अब आपके सामने New Connection फॉर्म खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको Connection Type सेलेक्ट करना है की आप किस काम के लिए बिजली कनेक्शन ले रहे है.
उसके निचे Enter OTP में आपको 6 अंको का ओ टी पी डालना है जो आपके मोबाइल नंबर पर आया होगा.

स्टेप #4. निचे आपको Applicant Details में अपना नाम और अपने पिताजी का नाम भरना है. उसके ठीक निचे आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, और पूरा एड्रेस भरना है.

स्टेप #5. एड्रेस के ठीक निचे आपको कितने फेस और कितने लोड का कनेक्शन चाहिए ये सब जानकारी भरनी है. जैसे मुझे घर के लिए सिंगल फेज का कनेक्शन चाहिए तो मैंने इस प्रकार भरा है.

स्टेप #6. सबसे निचे आपको ID Proof और Address Proof में आधार कार्ड सेलेक्ट करना है और आधार कार्ड का फोटो अपलोड करना है.
उसके निचे फोटो और जमीन का रशीद अपलोड करना है और अंत में Submit बटन पर क्लिक करना है.

स्टेप #6. सबसे अब आपके सामने एक पॉपअप आएगा जिसमे आपको एक Request Number मिलेगा. इसे आपको नोट कर लेना है और अपने पास सुरक्षित रखना है.

आपको फिर आपको OK पर क्लिक करना है और जो Request Number दिखाई दे रहा है उसका स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट निकलकर अपने नजदीकी बिजली ऑफिस में जाना है. आपको नया बिजली का कनेक्शन मिल जायेगा.
तो इस प्रकार से आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से नया Bihar Bijli Connection Online Apply कर सकते है.
यदि आपको Bihar Bijli Connection Online Apply आवेदन करने में कठिनाई हो रही है तो निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके सुविधा एप्प के माध्यम से अपने फ़ोन से आवेदन कीजिये.
SUVIDHA App से नया Bihar Bijli Connection Online Apply कैसे करे?
स्टेप #1. सबसे पहले निचे बटन पर क्लिक करके अपने मोबाइल में SUVIDHA App इनस्टॉल कीजिये.Install SUVIDHA App
स्टेप #2. एप्प इनस्टॉल होने के बाद इसे आपको ओपेन करना है और नए विधुत सम्बन्ध हेतु सेवाएं पर क्लिक करना है. फिर आपको नए विधुत सम्बन्ध हेतु आवेदन करे पर / Apply New Connection क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #3. अब आपको अपना जिला सेलेक्ट करना है और मोबाइल नंबर डाल कर Send OTP पर क्लिक करना है.

स्टेप #4. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. जिसे आपको वेरीफाई करना है. और Connection Type सेलेक्ट करना है की आप नया बिजली कनेक्शन किस चीज के लिए ले रहे है.

स्टेप #5. आगे आपको अपना मोबाइल नंबर, नाम, पिताजी का नाम और पूरा एड्रेस सही-सही भरना है. उसके निचे आपको कितने फेज का और कितने लोड का बिजली कनेक्शन लेना है ये सभी जानकारी भरनी है और Save & Continue पर क्लिक करना है.

स्टेप #6. आगे आपको एक Request No. मिल जायेगा, उसके निचे Upload Documents पर क्लिक करके आपको सभी डॉक्यूमेंट का फोटो खीच कर अपलोड करना है. जैसा निचे फोटो में है.

सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपके स्क्रीन पर Successful का मैसेज आ जायेगा. जहाँ पर रिक्वेस्ट नंबर लिखा होगा.
Request Number का स्क्रीनशॉट ले कर अपने पास सुरक्षित रख लेना है और इसका प्रिंट आउट निकलकर नजदीकी बिजली ऑफिस में जा कर डॉक्यूमेंट के जिरक्स के साथ जमा कर देना है.
तो इस प्रकार से आप घर बैठे अपने मोबाइल की मदद से न्यू इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.
NBPDCL & SBPDCL New Connection Charges कितना लगता है?
अब यह तो आपके नजदीक जो बिजली ऑफिस है उसके कर्मचारी पर निर्भर है. हालाँकि सरकार की तरफ से इसके लिए कोई फिक्स चार्ज नहीं है.
सरकार कहती है की आपको नया कनेक्शन लेने के लिए कोई भुगतान नहीं करना है. आपके पहले माह के बिजली बिल में आपका न्यू कनेक्शन चार्ज जोड़ दिया जाता है.
लेकिन फिर भी मेरे क्षेत्र में 1500 से 2500 रूपया नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए खर्च हो जाता है. आपके क्षेत्र में कितना खर्च होता है निचे कमेंट में जरुर लिख कर बताइयेगा.
FAQ: Apply Online Bihar Bijli Connection Online Apply
बिहार में नया बिजली कनेक्शन कैसे मिल सकता है?
इसके लिए आपको पहले ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. उसके बाद आपको एक Request Number मिलेगा जिसकी मदद से आपको बिजली कनेक्शन मिलेगा.
नया बिजली कनेक्शन लेने में कितना समय लगता है?
नया बिजली कनेक्शन आपको 1 सप्ताह के अन्दर में मिल जाता है. बस आपको ऑनलाइन अप्लाई करना है उसके बाद जो रिसिप्ट मिलेगा उसको ले जा कर अपने नजदीकी बिजली ऑफिस में जमा कर देना होता है
नया बिजली कनेक्शन अप्लाई करते समय Load और Phase में क्या भरे?
लोड में आपको लोड किलोवाट और फेस में आपको जितने फेस का कनेक्शन चाहिए वो भरना है. यदि आप घर के लिए कनेक्शन ले रहे है तो Load में 1 भर दीजिये. फेस में भी 1 Phase भर दीजिये.
LT & HT Supply क्या है?
LT का अर्थ होता है लो टेंशन लाइन और HT का अर्थ है हाई टेंशन लाइन.
LT में आप 1 फेस का कनेक्शन लेते है तो आपको 230-250 वोल्ट का आप्शन मिलेगा और HT के अंतर्गत 3 फेस का कनेक्शन लेते है तो आपको 400 वोल्ट का ऑप्शन मिलेगा.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “Bihar Bijli Connection Online Apply 2021” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके समस्या का समाधान मिल गया होगा.
अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिये
यदि यह आर्टिकल(Bihar Bijli Connection Online Apply) आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और Whatsapp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर कीजिये.
यदि आभी भी आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है बिहार बिजली कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर जरुर बताये. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के अन्दर दूंगा.
आपका कीमती समय निकलकर आपके पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.